SwadeshSwadesh

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 45,576 नए कोरोना मामले, 585 लोगों की गई जान

Update: 2020-11-19 05:20 GMT

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना कहर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसे दिवाली सीजन का परिणाम भी कहा जा रहा है. पिछले 24 घंटो में आए 45,576 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत के कुल मामले 89,58,484 हो गए। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 585 नई मौतें हुई और इसी के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,31,578 हो गया।

इसके अलावा अगर देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 3,502 मामलों की कमी के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,43,303 पर आ गई है। वहीं अगर कुल डिसचार्ज मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 48,493 नए डिस्चार्ज के मामले 83,83,603 पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस के इलाज में हेपेटाइटिस-सी की दवाएं कारगर हैं। स्ट्रक्चर नामक विज्ञान पत्रिका में छपे एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया कि हेपेटाइटिस-सी की दवाओं में एक विशेष एंजायम मौजूद है, जो इंसानी कोशिकाओं में कोरोना वायरस को अपनी संख्या बढ़ाने से रोकने की क्षमता रखता है।

अमेरिकी ऊर्जा विभाग की ओक रिज राष्ट्रीय प्रयोगशाला में यह अध्ययन किया गया। शोध में पाया कि हेपेटाइटिस-सी की दवा से कोरोना वायरस के मुख्य प्रोटीज को नष्ट किया जा सकता है। प्रोटीज एक महत्वपूर्ण प्रोटीन एंजायम है जो कोरोना वायरस को प्रजनन की शक्ति देता है।

Tags:    

Similar News