SwadeshSwadesh

भारत और थाईलैंड कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों से मिलकर लड़ेंगे : PM मोदी

Update: 2020-05-02 14:17 GMT

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इससे निपटने के लिए एक सामूहिक प्रयास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार पड़ोसी देशों से सम्पर्क में हैं। इस क्रम में शनिवार को उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा से बात की और कोरोना संकट से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'कोविड-19 से जुड़े मुद्दे पर एक अच्छे मित्र प्रयुथ चान-ओचा से चर्चा हुई। गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों के साथ दो पड़ोसी भारत और थाईलैंड वर्तमान के इस संकट की घड़ी में उत्पन्न विविध चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।'

Tags:    

Similar News