DGCA ने स्पाइसजेट से हटाई पाबंदी, अब पूरी क्षमता के साथ भरेगी उड़ान

Update: 2022-10-21 12:51 GMT

नईदिल्ली।  त्योहारी सीजन दीपावली से पहले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुरक्षा घटनाओं को लेकर निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर लगे 50 फीसदी वाले प्रतिबंध को हटा लिया है। एयरलाइन कंपनी 30 अक्टूबर से अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ानों का संचालन कर सकेगी।

विमानन सुरक्षा नियामक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि स्पाइजेट की उड़ानों पर सुरक्षा घटनाओं को लेकर 50 फीसदी वाले प्रतिबंध को हटा दिया गया है। स्पाइसजेट शीतकालीन सत्र 2022 में 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भर सकेगी। दरअसल डीजीसीए ने स्पाइसजेट की उड़ानों में लगातार आ रही सुरक्षा घटनाओं को लेकर जुलाई में 50 फीसदी उड़ानों को ही संचालित करने का आदेश दिया था। 

उल्लेखनीय है कि डीजीसीए ने 21 सितंबर को स्पाइसजेट की परिचालन क्षमता 50 फीसदी को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था। स्पाइसजेट को एक सप्ताह में अधिकतम 2,096 उड़ान प्रस्थान की अनुमति दी गई थी। अब प्रतिबंध हटने के बाद शीतकालीन सत्र 2022 में स्पाइसजेट 3,193 उड़ानों का परिचालन कर सकेगी।

Tags:    

Similar News