यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो CAA लागू नहीं होगा : राहुल गांधी

Update: 2021-03-19 11:47 GMT

गुवाहाटी। अगर कांग्रेस असम में सत्ता में आती है, तो वह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन के साथ दूर करेगी।  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

राहुल गाँधी ने कहा की हम गारंटी देते हैं कि CAA को लागू नहीं होने देंगे। असम में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। हम हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे। हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है।  

उन्होंने आगे कहा की आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा। नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की। मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा। आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा। यहीं हम बदलना चाहते हैं ये काम BJP नहीं कर सकती।  

Tags:    

Similar News