SwadeshSwadesh

कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर ब्राडकास्टिंग और केबल नेटवर्क की सेवाएं रहें जारी : गृह मंत्रालय

Update: 2020-04-11 14:23 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ब्राडकास्टिंग और केबल नेटवर्क की सेवा को एक आवश्यक सुविधा के तहत जारी रखने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने इसके लिए 24 मार्च को आदेश दिया था। इससे पहले सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने 23 मार्च को ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की बात कही थी।

मंत्रालय ने यह आदेश इसलिए दिया था ताकि महामारी के समय मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों तक सही सूचना पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोग अपने को सुरक्षित रख सकें। साथ ही, लोगों को खबरों या फिर उच्च दर्जे के इंटरटेनमेंट कार्यक्रमों के जरिए घरों में व्यस्त रखा जा सके। इसीलिए प्रसारण के हर माध्यमों को निर्देश दिया गया था कि महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी अपने प्रसारण को सुचारू रूप से जारी रखें और अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों को प्रसारित करें। 

Tags:    

Similar News