CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात CAF जवान शहीद
CAF Jawan Martyred in Bijapur IED Blast : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत की है। नक्सलियों ने यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED बम प्लाट किया था। इस बम की चपेट में आने से CAF जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि, जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात किया गया था।
जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में किया गया है। यहां तैनात CAF जवान मनोज पुजारी उम्र 26 साल प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गए।
जवान मनोज पुजारी छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 19वीं बटालियन में थे और रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की सुबह जब जवानों की टीम तोयनार-फरसेगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी, तब लगभग 4 किमी अंदर मोरमेड जंगल में यह धमाका हुआ।
सुरक्षाबलों की टुकड़ियाँ मौके पर भेज दी गई हैं। पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट बाद में साझा की जाएगी।
नक्सलियों ने यह आईईडी पहले से प्लांट किया हुआ था। ड्यूटी के दौरान जवान को इसका अभास नहीं हुआ और ब्लास्ट की चपेट में आया गया। इस हादसे के बाद कैंप से जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।