ओमेगा टोप्पो एक साल से हर रविवार चंगाई सभा कर हिंदुओं को बरगलाती थी
अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर के घर कन्वर्जन का खेल चलता पाया गया है। हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और धर्म परिवर्तन कराने वाले कुछ लोगों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई। जांच के बाद सरगुजा पुलिस ने कन्वर्जन कराने के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है।
हर रविवार होती थी चंगाई सभा
हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोप लगाया था कि ओमेगा टोप्पो के घर पर करीब एक साल से हर रविवार चंगाई सभा आयोजित की जा रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते थे। आरोप है कि इन लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता रहा है। 26 जनवरी को मामले की शिकायत हिंदू संगठनों से जुड़े रोशन तिवारी ने की थी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 270, 299 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 5(क) के तहत ओमेगा टोप्पो और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
लापता थी पूर्व डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो
पुलिस को जानकारी मिली कि कन्वर्जन की यह सभा रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के घर पर चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की व्यापक जांच शुरू की। लिखित आवेदन मिलने पर थाना पुलिस ने ओमेगा टोप्पो की तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही वह घर से लापता हो गई थी।
यह है मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि नमनाकला रिंग रोड पर मंजूषा अकादमी के पास स्थित एक घर में कन्वर्जन कराया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही थी, जिससे सड़क जाम की स्थिति बन रही थी। साथ ही यहां अत्यधिक शोरगुल भी हो रहा था। सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कन्वर्जन की प्रक्रिया में शामिल लोगों को हिरासत में ले लिया।