CG Naxal Encounter: कौन है गजराला रवि और नक्सली अरुणा, अब तक कितने बड़े नक्सली हुए मुठभेड़ में ढेर?
Gajrala Ravi and Naxalite Aruna Killed : रायपुर। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अन्य महिला नक्सली अंजू भी मारी गई है। आइये जानते है अब तक कितने बड़े नक्सली कैडर हुए ढेर और कौन है नक्सली गजराला रवि और नक्सली अरुणा...।
कौन है गजराला रवि
गजरला रवि ऊर्फ उदय की उम्र 62 वर्ष थी। वह तेलंगाना के वरंगल जिले के वेलिसाला गांव का निवासी था। 1980 के दशक में पीपुल्स वार ग्रुप (PWG) में शामिल हुआ और रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (RSU) का नेता रहा। तेलंगाना में PWG को झटके लगने के बाद उसे आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में भेजा गया।
वह 2004-05 में वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार से शांति वार्ता के लिए आने वाले PWG प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था। उसका पूरा परिवार उग्रवाद से जुड़ा रहा है। पत्नी जमीला, बड़ा भाई आजाद, भाभी सभी मुठभेड़ों में मारे गए। छोटा भाई आइतू आत्मसमर्पण कर चुका है।
कौन है नक्सली अरुणा
अरुणा मूलतः विशाखापत्तनम जिले के पेंडुर्थी मंडल के करकवानीपालेम गांव की रहने वाली थी। लगभग 25 साल पहले माओवादी आंदोलन में शामिल हुई थी। वह माओवादी केंद्रीय समिति के नेता प्रतापरेड्डी रामचंद्र रेड्डी उर्फ चलापति की पत्नी थी।
हाल में दंडकारण्य क्षेत्र में उसके पति की मुठभेड़ में मौत हुई थी। उसका भाई आजाद गलीकोंडा एरिया कमांडर था। 2015 में कोय्यूर मंडल में मारा गया था। सूत्रों के अनुसार, अरुणा हाल के दिनों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी।
AOBSZC माओवादियों के लिए एक प्रमुख गढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में आंध्र-ओडिशा सीमा पर माओवादियों को लगातार झटका लगा है है। सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में कई नक्सली मारे हए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए 9 बड़े नक्सली लीडर्स
नीति उर्फ निर्मला, DKSZC, 25 लाख की इनामी (छत्तीसगढ़).
बसवा राजू, पोलित ब्यूरो, महासचिव, डेढ़ करोड़ का इनामी (आंध्रप्रदेश)
जयराम उर्फ चलपति, CCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर), 1 करोड़ का इनामी (आंध्रप्रदेश)
रेणुका, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, प्रेस टीम और वकील, 45 लाख की इनामी, (तेलंगाना)
मधु उर्फ जंग, DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), 25 लाख की इनामी (आंध्रप्रदेश)
रूपेश, DKSZC 25 लाख का इनामी (महाराष्ट्र)
दसरू, DKSZC, 25 लाख का इनामी (ओडिशा)
रणधीर, DKSZC, 25 लाख का इनामी (तेलंगाना)
जोगन्ना, DKSZC, 25 लाख का इनामी (तेलंगाना)