गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत: जेल में बंद दो कैथोलिक ननों से मिले इंडिया गठबंधन के सांसद, कांग्रेस नेता भी रहे साथ
Two Catholic Nuns Jail Controversy : रायपुर। दुर्ग में दो कैथोलिक ननों को कनवर्जन और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग जेल में बंद ननों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा, सांसद बेनी बेहनान, सप्तगिरि उल्का, फ्रांसिस जॉर्ज, एनके प्रेमचंदन और अन्य नेता शामिल थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद वृंदा करात भी जेल पहुंची, लेकिन समय समाप्त होने की वजह से मुलाकात नहीं हुई।
कानूनी लड़ाई और केंद्र सरकार पर सवाल
केरल के सांसद बेनी बेहनान ने कहा कि गिरफ्तार दोनों नन उनके संसदीय क्षेत्र की निवासी हैं और वे निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला न कनवर्जन का है और न ही मानव तस्करी का। इंडिया गठबंधन ने इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लडऩे की घोषणा की है और कहा है कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की संवेदनशीलता से अवगत कराएंगे।
गृृहमंत्री बोले- कानून अपना काम कर रहा है
इस मामले पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है कि ननों के खिलाफ जीआरपी थाना में विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनके बयानों के आधार पर पर्याप्त सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि केरल की यह ननें अबूझमाड़ की युवतियों को लेकर जा रही थीं, और ऐसे कई पुराने मामले सामने आए हैं जिनकी जांच अभी भी लंबित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून अपने हिसाब से प्रक्रिया पूरी कर रहा है और सरकार किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं करेगी।
कन्वर्जन विरोधी कानून लाने की तैयारी में सरकार
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार कन्वर्जन को लेकर एक नया कानून लाने की तैयारी में है, जिससे इस तरह के मामलों में स्पष्टता और सख्ती आ सके। उन्होंने कहा कि यह कानून छत्तीसगढ़ के सामाजिक संतुलन और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।