हाथी बन गया बिन बुलाया मेहमान: गेट तोड़कर घर में घुसने की कोशिश, मचा हड़कंप
एक दंतेल हाथी शनिवार-रविवार की रात ग्रामीण के घर घुसने के लिए बाहरी गेट को तोड़ने की कोशिश की। यह घटना वन मंडल धर्मजयगढ़ के परिक्षेत्र छाल अंतर्गत परिसर ऐडू के ग्राम पुसल्दा (कोयामुड़ा) में हुई। हाथी की धमक से घर वाले दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचा।
हाथी ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात जंगल से भटककर एक दंतेल हाथी साधी कोयामुड़ा गांव निवासी हरिशचन्द्र राठिया के घर आ धमका। उसने घर का मुख्य द्वार तोड़ने का प्रयास किया। हाथी की इस हरकत से घर वाले और आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गए। फिलहाल हाथी मित्र दल हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है। टीम ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों की मूवमेंट अभी भी सक्रिय है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।
वन विभाग की टीम का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
कोरबा: पिपरिया क्षेत्र में हाथी आने की सूचना पर रवाना हुई वन विभाग की टीम की वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें पसान रेंजर मनीष सिंह और वाहन चालक घायल हो गए। सूचना के अनुसार, पिपरिया क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर पसान रेंजर मनीष सिंह और उनके ड्राइवर स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर मौके पर रवाना हुए। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पसान रेंजर मनीष सिंह और वाहन चालक घायल हो गए।
हाथी मित्र दल ने हाथियों की गतिविधियों पर रखी नजर
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि पुसल्दा से बरभोना कच्ची सड़क और ऐडू से बरभोना पक्की सड़क पर आवागमन सावधानीपूर्वक करें। पुसल्दा, ऐडू, खेदापाली, बहेरामुडा, चीतापाली और रामनगर के निवासी अनावश्यक रूप से जंगल या सुनसान क्षेत्रों में न जाएँ।