बीमारी ठीक होने की आस में हुए थे कनवर्ट, अब लौटे मूल धर्म में

Update: 2025-12-07 08:11 GMT

6 परिवारों के 26 सदस्यों ने 12 साल बाद अपनाया मूल धर्म

बीमारी ठीक होने की आशा में इसाई धर्म अपनाने वाले 6 परिवारों के 26 सदस्य अब अपने मूल धर्म में लौट आए हैं। यह मामला जिले के कुरालठेमली जामगांव का है।इन परिवारों ने 12 साल पहले बीमारी ठीक होने की उम्मीद में इसाई धर्म अपनाया था, लेकिन उनकी बीमारी में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।

सर्व समाज और गोंडवाना समाज ने गुलाल बंधन और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। घर वापसी करने वाले परिवारों में पार्वती मरकाम, सोनाराम नेताम, कृष्णा मरकाम, शिवचरण भंडावी, पुमित कुंजाम और सुरेखा मरकाम शामिल हैं।

गोंडवाना समाज के क्षेत्र अध्यक्ष रामलाल कावड़े ने बताया कि बिछड़े हुए लोग आज वापस अपने समाज में लौट आए हैं। सर्व समाज के अध्यक्ष कमल किशोर ने कनवर्जन के खिलाफ कहा कि भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिससे समाज में फूट पड़ रही है। उन्होंने इन गतिविधियों को रोकने के लिए सभी समाजों से एकजुट होने का आह्वान किया।

कनवर्जन विरोधी रैली में रणनीति बनेगी

इस अवसर पर ईश्वर कावड़े ने घोषणा की कि ईसाई मतांतरण और कनवर्जन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 14 दिसंबर को नहरदेव मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में सर्व समाज के सभी संगठनों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

Similar News