CG ED Raid: दुर्ग में मोक्षित-कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED की रेड, घर- दफ्तर में एक साथ तलाशी जारी
ED Raids on Mokshit-Corporation's Locations in Durg : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर बुधवार को ED की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे से ED के 12 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। मोक्षित कॉर्पोरेशन के 3 आवासीय परिसरों और ऑफिस में एक साथ छापेमारी की गई है।
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, ED टीम द्वारा की जा रही यह कार्रवाई CGMSC से जुड़े 400-660 करोड़ के कथित घोटाले में हो सकती है। हालांकि अभी अधिकारियों की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि, फर्म से जुड़े सिद्धार्थ, शशांक और शरद चोपड़ा के आवास पर छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, छानबीन के दौरान बड़ी संख्या में CRPF के जवान मौजूद हैं। बंगले के बाहर अधिकारियों की 6-7 गाड़ियां भी खड़ी है। हालांकि अभी तक रेड की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ये माना जा रहा है कि कार्रवाई CGMSC घोटाले से जुड़ी हो सकती है।
बता दें कि मोक्षित कॉर्पोरेशन सरकारी मेडिकल एंजेसियों में दवा और इक्विपमेंट सप्लाई करती है। इससे लगभग 6 महीने पहले इस फर्म में पहले ACB और EOW के छापे भी पड़े थे।