गरियाबंद में वन कर्मियों पर जानलेवा हमला: अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, बनाया बंधक
Deadly Attack on Forest Workers in Gariaband : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर जानलेवा हमला और बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कर्मचारियों को मुक्त कराया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना सड़क परसूली रेंज के हरदी जंगल में हुई।
ये है पूरा मामला
वन विभाग को सोहागपुर बिट के हरदी जंगल में जेसीबी से वन भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिली थी। इसके बाद डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा, हरि अर्जुन यादव, जाकिर हुसैन सिद्दीकी सहित पांच वन कर्मी सुबह 4 बजे अतिक्रमण हटाने पहुंचे। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे कर डंडों और कुल्हाड़ियों से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद वन कर्मियों को बंधक बना लिया गया।
दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा
रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना पर कार्रवाई के लिए गए थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा इस तरह की हिंसक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक रखा गया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुबह 5 बजे बंधक कर्मचारियों को छुड़ाया। घायल वन कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी है।