चित्रकोट: पीसीसी चीफ दीपक बैज SDM के लिए लाए दारू, मुर्गा और बकरा, जानिये पूरा मामला

Update: 2025-05-23 08:36 GMT

चित्रकोट। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एक हाथ में देशी मुर्गा और दूसरे हाथ में दारू की बोतल लेकर लोहंडीगुड़ा के SDM नीतीश वर्मा के पास पहुंचे हैं। इसके अलावा एक अन्य कांग्रेस नेता अपने साथ बकरा लेकर पहुंचा।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वीआईपी प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा के SDM नीतीश वर्मा आसपास के सरपंचों और ग्राम समितियों पर मुर्गा, बकरा और दारू का इंतजाम करने के लिए दबाव डालते है और इंतजाम नहीं करने पर पुलिस में गंभीर धाराओं के साथ FIR दर्ज कराने का धमकी देते है।

कांग्रेस का कहना है कि सरपंच लोहंडीगुड़ा के उपर दर्ज FIR में कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। एसडीएम वीआईपी के लिए मुर्गा, मटन, दारू, सिगरेट की व्यवस्था करने के लिए आदिवासी सरपंच को बलि का बकरा बना रहे हैं। ऐसे एसडीएम को लोहंडीगुड़ा से तत्काल हटाने की मांग कांग्रेस पार्टी ने की है।

यह है पूरा मामला

लोहंडीगुड़ा एसडीएम नीतीश वर्मा पर आरोप है कि चित्रकोट आने वाले VIP सैलानियों और बड़े अफसरों की खातिरदारी के लिए वे सरपंचों और पार्किंग चार्जेस वसूलने वाली ग्राम समिति पर मुर्गा, बकरा और दारू का इंतजाम करने के लिए दबाव डालते हैं।

मुर्गा, बकरा, दारू नहीं देने वाले सरपंचों, प्रमुख ग्रामीणों और ग्राम समिति से जुड़े युवाओं को प्रताड़ित करते हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले तब चर्चा में आया जब सरपंच भंवर मौर्य ने मुर्गा, बकरा और दारू का इंतजाम करने से साफ मना कर दिया।

इसके बाद एसडीएम के कहने पर पुलिस ने सरपंच भंवर मौर्य और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले ने तूल पकड़ लिया। एसडीएम के साथ सरपंच और ग्रामीणों की जमकर बहस हुई और कांग्रेस ने भी एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एसडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पुलिस ने कांग्रेस के लोगों और ग्रामीणों की भीड़ को रोकने के लिए एसडीएम ऑफिस से काफी पहले लोहे के बड़े बड़े ब्रेकर लगा रखे थे, जिन्हें गिराते हुए कांग्रेसी आगे बढ़ गए। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए पूरा जोर लगाया, मगर कामयाब नहीं हो पाई। 




Tags:    

Similar News