चैतन्य बघेल की हिरासत पर बवाल: कांग्रेस विधायकों का विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही का बहिष्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड का मामला गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस विधायकों के साथ नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने कक्ष में आपात बैठक शुरू की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक मौजूद हैं।
सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को विशेष कोर्ट में पेश किया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस विधायकों का दल रायपुर की स्पेशल कोर्ट पहुंचा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार 18 जुलाई को सुबह पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED की टीम पहुंची थी। लगभग 5 घंटे की जांच के बाद चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई शराब घोटाले और उससे जुड़ी आर्थिक गड़बड़ियों की जांच के तहत की गई है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
चैतन्य बघेल को हिरासत में ले जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई और ईडी के वाहनों को रोकने की कोशिश की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये