Chaitanya Baghel Arrested: बर्थडे पर गिरफ्तार हुए चैतन्य बघेल, भूपेश बघेल बोले- हम एजेंसियों के साथ करेंगे पूरा सहयोग

Update: 2025-07-18 07:20 GMT

Chaitanya Baghel Arrested

Chaitanya Baghel Arrested by ED : रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की। ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर कार्यालय ले जाया जा रहा है। बता दें कि आज सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED की टीम पहुंची थी। लगभग 5 घंटे की जांच के बाद चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है।

जानकारी के मुताबिक, चैतन्य बघेल को हिरासत में ले जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी की और ईडी के वाहनों को रोकने की कोशिश की। वहीँ ईडी की कार्रवाई को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया जा रहा है।

हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कहा, "विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, आयकर और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता इसे समझ चुकी है। ईडी ने पहले मेरे आवास पर छापा मारा था और 33 लाख रुपये बरामद किए थे। उसके बाद, वे आज फिर आए। हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। मुझे संविधान में विश्वास है।"

दरअसल, शुक्रवार सुबह ED के अधिकारियों ने भूपेश बघेले के भिलाई स्थित निवास पर रेड मारी थी। छापेमारी कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके निवास पर पहुंचने लगी है। मौके पर जिला पुलिस ने निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी किया।

जानकारी के मुताबिक, बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर में रेड मारी है। सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में ईडी के 8 अधिकारी पहुंचे। फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News