CG NEWS: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार महीने बाद सहयोगी समेत किया अरेस्ट
Accused of Raping Minor Girl Arrested : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चार महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बताया जा रहा है कि, पुलिस मुख्य आरोपी के साथ उसके नाबालिग सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते 17 फरवरी 2025 की रात को पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसी दौरान एक नाबालिग लड़का उसे बातचीत के बहाने शादी वाले घर से बाहर ले गया। बाहर पहले से ही गुडेश्वर मरकाम नामक युवक मोटरसाइकिल के साथ वहां पहले से मौजूद था। दोनों लड़के पीड़िता के साथ स्कूल में पढ़ते थे और उसे अच्छे से पहचानते थे।
दोनों लड़को ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और एक खेत में बनी झोपड़ी में ले गए। वहां से नाबालिग लड़का वापस चला गया और गुडेश्वर मरकाम ने पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर फरसगांव थाने में BNS की धारा 137(2), 65(1), 351(3), 3(5) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी गुडेश्वर मरकाम (उम्र 20 वर्ष) को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 28 जुलाई को उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में सहयोगी नाबालिग को भी पुलिस ने निरूद्ध कर लिया है। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकिल को भी जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।