100 एकड़ भूमि टोकन दरों पर आवंटित: लगाए जाएंगे BEMLके हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट संयंत्र
रायपुर, स्वदेश। राज्य में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट संयंत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए राज्य शासन ने मंजूरी भी दे दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए निवेशकों को 100 एकड़ जमीन टोकन दरों पर ही आवंटित होगी। इससे एमएसएमई सेक्टर को और बढ़ावा मिलेगा। बिलासपुर और चांपा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप 100 एकड़ जमीन निवेशकों को दिया जाएगा।
नई औद्योगिक नीति में यह हो रहा फायदा
राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा रहा है। नीति के तहत उद्योगों को 30-50 प्रतिशत सब्सिडी, 5 से 12 वर्ष तक की कर छूट और ब्याज अनुदान जैसे आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही 1000 से अधिक रोजगार प्रदान करने वाली इकाइयों के लिए बी-स्पोक पॉलिसी और प्रति व्यक्ति 15,000 रुपए तक का प्रशिक्षण अनुदान भी दिया जाएगा।
ऑनलाइन सुविधाओं का विस्तार
राज्य में ऑनलाइन सुविधाओं के विस्तार के चलते भी औद्योगिक रफ्तार बढ़ गई है। उद्यमी अब घर बैठे विभिन्न स्वीकृतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में अभी तक 4 लाख 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसके साथ ही प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाओं में 163749 करोड़ रुपए का निवेश आया, जो देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत है।
सिंगल विंडो सिस्टम
राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को सारी स्वीकृतियां एक ही मंच से मिल रही है। इससे समय और लागत की बचत हो रही है। ईज आफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार से सुधार किए जा रहे है। नई औद्योगिक नीति में फार्मास्युटिक्लस, सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमी कंडक्टर और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया गया है।
बढ़ेंगे इंजीनियरिंग यूनिट्स
राज्य सरकार की इस योजना के चलते अब प्रदेश में इंजीनियरिंग यूनिट्स के साथ ही कास्टिंग यूनिट व इनसे जुड़े अन्य सेक्टर भी बढ़ेंगे। बड़े प्लांट के साथ ही छोटे-छोटे सेक्टर भी आ जाने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी पैदा होंगे। अधिकारियों का कहना है कि अब छत्तीसगढ़ औद्योगिक व तकनीकी हब के रूप में उभर रहा है।
बहुत अच्छी योजना
उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है। इससे एमएसएमई सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा। अब यह ध्यान देना होगा कि जिन क्षेत्रों में ये प्लांट विकसित होने वाले है,वहां ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले, ताकि निवेशक भी ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सके।