वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

वेदांता ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का अमेरिका में निधन, पोस्ट में लिखा- जीवन का सबसे अंधकारमय दिन

Update: 2026-01-08 06:58 GMT

कॉरपोरेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है,वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया है. महज 49 वर्ष की उम्र में उनका यूं अचानक चले जाना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे उद्योग जगत के लिए गहरा झटका है ।

अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए थे घायल

अनिल अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस दुखद खबर की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

माउंट सिनाई अस्पताल में चल रहा था इलाज

घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अमेरिका के प्रसिद्ध माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान बुधवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके ।

जीवन का सबसे अंधकारमय दिन- अनिल अग्रवाल

बुधवार रात करीब 10 बजे अनिल अग्रवाल ने X पर एक भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने बेटे के निधन को अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया ।

बेटे से किए वादे को निभाने की बात

पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपने बेटे से किए गए वादे को निभाते हुए अपनी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा समाज के कल्याण में लौटाएंगे. यह पंक्तियां पढ़कर हजारों लोग भावुक हो उठे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया PM मोदी ने X पर लिखा अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और दुखदायी है इस हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि में आपके गहन शोक की गहराई स्पष्ट झलक रही है प्रार्थना है कि आप और आपका परिवार निरंतर शक्ति एवं साहस प्राप्त करें ओम शांति प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद राजनीतिक सामाजिक और कारोबारी जगत से लगातार शोक संदेश आ रहे हैं ।

वेदांता समूह में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे अग्निवेश

अग्निवेश अग्रवाल, वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड सदस्य थे वे कंपनी के रणनीतिक फैसलों और सामाजिक पहलों से जुड़े रहे और एक शांत, विचारशील नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचाने जाते थे।

Tags:    

Similar News