सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी में भी कमजोरी, IT और ऑटो शेयरों में दबाव

Update: 2026-01-08 05:21 GMT

शेयर बाजार में आज मजबूती नहीं दिखी। सेंसेक्स 200 से अधिक अंक गिरकर 84,700 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 26,050 पर कारोबार कर रहा है। आज IT, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

भारत कोकिंग कोल का IPO कल से खुलेगा

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), जो कोल इंडिया की सहायक कंपनी है, का IPO कल यानी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा और कंपनी इस माध्यम से 1,071.11 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

ग्लोबल बाजारों का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.75% की तेजी के साथ 4,585 पर और जापान का निक्केई 0.58% की गिरावट के साथ 51,660 पर कारोबार कर रहा है।

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.12% नीचे 26,161 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04% की हल्की बढ़त के साथ 4,087 पर बंद हुआ।

7 जनवरी को अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स 0.94% गिरकर 48,996 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक में 0.16% की बढ़त और S&P 500 में 0.34% की गिरावट रही।

घरेलू निवेशक बाजार में बने सहारा

7 जनवरी को FII ने 1,669 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DII ने 2,992 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, लेकिन DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को सपोर्ट दिया। नवंबर महीने में भी DIIs ने 77,084 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जबकि FIIs ने 17,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Tags:    

Similar News