इस माह से एसी महंगे होने के आसार

Update: 2026-01-02 05:07 GMT

ऊर्जा मंत्रालय की ओर से संशोधित स्टार रेटिंग लागू होने के बाद रूम एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग उपकरणों की कीमतें नए साल की शुरुआत, यानी 1 जनवरी 2026 से 5-10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। कीमतों में यह वृद्धि जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को रूम एसी पर मिलने वाले लाभ को खत्म कर देगी।

जीएसटी सुधारों के तहत रूम एसी पर लगने वाले टैक्स में 10 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा कि नए संशोधित बीईई नियमों के तहत नया 5-स्टार एसी 10 प्रतिशत अधिक ऊर्जा बचाने में सक्षम होगा। लेकिन, इससे कीमतें भी 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि नया 5-स्टार एसी अपने आप में एक नया उत्पाद है, जो वर्तमान में 6 या 7-स्टार के बराबर होगा।

त्यागराजन ने कहा कि 1 जनवरी 2026 के बाद 2025 के 5-स्टार रेटिंग को 4 स्टार में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। इसी तरह, मौजूदा 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार में बदला जाएगा। इससे कीमतों में लगभग पांच प्रतिशत का अंतर आएगा।

वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन ने कहा कि भारत की कूलिंग इंडस्ट्री 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले बीईई स्टार रेटिंग संशोधन के साथ बड़े बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है। इस बदलाव का असर घरेलू कूलिंग उद्योग पर पड़ेगा। कुल मिलाकर एसी और अन्य कूलिंग उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं।

टीवी, रेफ्रिजरेटर समेत कई उपकरणों पर अब स्टार रेटिंग अनिवार्य

सरकार ने 1 जनवरी से रेफ्रिजरेटर, टीवी, एलपीजी गैस चूल्हा और कूलिंग टावर जैसे कई उपकरणों पर ऊर्जा दक्षता वाली स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की अधिसूचना के अनुसार, यह नया नियम डीप फ्रीजर, वितरण ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर पर भी लागू होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि स्टार रेटिंग वाले उपकरणों की सूची समय-समय पर अपडेट की जाती है। जुलाई 2025 में इन उपकरणों के लिए मसौदा नियम जनता से सुझाव लेने के लिए जारी किए गए थे, और नए बदलाव इन्हीं सुझावों पर आधारित हैं।

पहले भी रूम एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, वॉशिंग मशीन, ट्यूबलर फ्लोरसेंट लैंप और सेल्फ-बैलास्टेड एलईडी लैंप पर स्टार रेटिंग अनिवार्य थी। अधिकारी ने बताया कि अब इन उपकरणों के लिए नियम पहले से अधिक ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपडेट किए गए हैं।

दरअसल, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की स्टार रेटिंग ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसके तहत उपकरणों पर एक से पांच स्टार की रेटिंग दी जाती है, जो यह दर्शाती है कि संबंधित उपकरण कितनी बिजली खपत करेगा। पहले फ्रॉस्ट फ्री एवं डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर, डीप रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर स्टार रेटिंग दर्शाना स्वैच्छिक था।

रूम एसी की कीमतों पर सर्वाधिक असर

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के बिजनेस हेड एवं अप्लायंसेज बिजनेस के ईवीपी कमल नंदी ने कहा कि ड्यूरेबल्स उद्योग मुद्रा की अवमूल्यन, खराब कमोडिटी लागत और नए साल से ऊर्जा प्रणाली में होने वाले बदलाव से प्रभावित हो रहा है। इससे कुल मिलाकर कूलिंग श्रेणी की लागत काफी बढ़ जाएगी, जिसमें रूम एसी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। नंदी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऊर्जा प्रणाली में बदलाव के कारण एसी की कीमतों में 5-7 प्रतिशत और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 3-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

Similar News