Share Market: शेयर बाजार की रफ्तार तेज, निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा

Share Market: आज गुरूवार को शेयर बाजार फिर से तेजी देखी गई है। जिससे निवेशकों को काफी मुनाफा भी हुआ है।

Update: 2025-06-26 11:55 GMT

Share Market: गुरुवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर अपने तेज़ रफ्तार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। निफ्टी की एक्सपायरी के बावजूद भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और निवेशकों की झोली में करीब 3.33 लाख करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद होकर नया भरोसा जगाया है। बीएसई का सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा चढ़कर 83,755.87 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 304 अंकों की बढ़त के साथ 25,549.00 तक पहुंच गया। यानी दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 1.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 

इस वजह से मार्केट में आई तेजी 

इस उछाल की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में कमी को माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो समिट में कहा कि आने वाले हफ्तों में ईरान से बातचीत की संभावना है। जिससे ग्लोबल स्तर पर निवेशकों का रुझान शेयर बाजार की ओर बढ़ा। इसके साथ ही एशियाई बाजारों की मजबूती ने भी भारतीय शेयर बाजार को सहारा दिया। जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। घरेलू मोर्चे पर रुपये की मजबूती ने भी बाजार को ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद की। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 21 पैसे मजबूत होकर 85.87 पर आ गया।

इन सेक्टरों में आई बढ़त

बैंकिंग सेक्टर भी इस तेजी का बड़ा केंद्र रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 57,206.70 के स्तर तक पहुंच गया जो पिछले 52 हफ्तों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। खासतौर से एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में आई बढ़त ने इस इंडेक्स को नई ऊंचाई दी। एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.10% चढ़कर 2,021.80 रुपये पर पहुंच गए जबकि एक्सिस बैंक के शेयर 1.6% बढ़कर 1,233 रुपये पर कारोबार करते नजर आए। भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली जिससे बाजार का मूड और सकारात्मक हो गया। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताया गया है जिससे घरेलू निवेशकों को भरोसा मिला है।

Tags:    

Similar News