RCB VS SRH: आरसीबी ने क्यों बदला कप्तान? प्लेऑफ से पहले टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए पूरी वजह
RCB VS SRH
RCB VS SRH MATCH : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान रजत पाटीदार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अंगुली में चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इस वजह से वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल हुए। पाटीदार की गैरमौजूदगी में आरसीबी मैनेजमेंट को कप्तान बदलने का फैसला लेना पड़ा। अब टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को सौंपी गई है।
RCB की कप्तानी संभालते ही जितेश शर्मा का बड़ा बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के वक्त जितेश शर्मा ने बतौर आरसीबी कप्तान अपनी पहली पारी की शुरुआत की और टीम को लेकर अपना विज़न भी साफ किया। उन्होंने कहा, “मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं। इससे पहले पिछले साल पंजाब किंग्स की ओर से SRH के खिलाफ कप्तानी की थी।”
जितेश ने बताया कि टीम पहले गेंदबाज़ी करने की सोच रही थी और उनका लक्ष्य है कि लीग स्टेज को प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर खत्म किया जाए। जितेश ने यह भी कहा कि टीम हर मुकाबले और अंत में खिताब जीतने के इरादे से खेल रही है। साथ ही उन्होंने रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए उन्हें “प्रभावशाली खिलाड़ी” बताया।
जितेश शर्मा बने टीम के 9वें कप्तान
कप्तान जितेश शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव करते हुए देवदत्त पड्डीक्कल को बाहर कर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। मयंक अग्रवाल को यह मौका खास तौर पर तब मिला है जब जितेश आईपीएल में पहली बार RCB की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले जितेश पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। वह SRH के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि उस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें जितेश शर्मा आरसीबी के लिए कप्तानी करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, राहुल द्रविड़, रजत पाटीदार, केविन पीटरसन और शेन वॉटसन इस भूमिका में रह चुके हैं।
आरसीबी ने प्लेऑफ में पक्की की जगह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मौजूदा आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 8 जीते हैं। उसे सिर्फ 3 में हार मिली है। 17 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.482 है। इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत RCB ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उसका ध्यान टॉप पर रहकर ट्रॉफी जीतने पर है।