IPL Winner: पहली ट्रॉफी की जंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मारी बाज़ी, 18 साल के सूखे को खत्म कर जीता आईपीएल 2025 का ख़िताब

Update: 2025-06-03 18:03 GMT

IPL 2025 Winner Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 6 रनों से मात देकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आईपीएल के 18 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है जब RCB ने चैंपियन बनने का सफर तय किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की, जहां RCB ने 190 रन बनाए और पंजाब की टीम 184 रनों पर ही आउट हो गई।

पंजाब किंग्स को 191 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। ओपनिंग में अनकैप्ड बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत दी। फिल साल्ट के शानदार कैच के कारण प्रियांश को 24 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। टीम का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था, लेकिन अगले 26 रनों के अंदर पंजाब ने तीन अहम विकेट गंवा दिए जिससे दबाव बढ़ गया।

श्रेयस अय्यर भी हुए फ्लॉप

इस अहम मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बना पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन था। नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने पारी को संभालने की कोशिश की और मिलकर 38 रन जोड़े, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। जल्द ही पंजाब ने 9 विकेट के अंदर 3 और अहम विकेट गंवा दिए, जिससे उनकी जीत की उम्मीदें कम होने लगीं।

मिडिल ओवरों में पंजाब की बैटिंग हुई कमजोर

पंजाब किंग्स की हार में मिडिल ओवरों में खराब बल्लेबाजी एक बड़ा कारण रही। 4 ओवरों के भीतर पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश के विकेट गंवा दिए, जिसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई। 72 रन पर एक विकेट गवाने के बाद मात्र 26 रन में टीम के तीन और विकेट गिर गए, जिससे पंजाब की कमर टूट गई।

लोवर मिडिल ऑर्डर में भी पंजाब को नहीं मिली मजबूती

लोवर मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह जैसे ताकतवर बल्लेबाज होने के बावजूद पंजाब के बल्लेबाज तीन विकेट गिरने के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। इस दौरान दो विकेट क्रुणाल पांड्या ने झटके। वहीं रोमारियो शेफर्ड ने कप्तान श्रेयस अय्यर को सिर्फ 1 रन पर आउट कर पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Tags:    

Similar News