RCB Victory Parade: विक्ट्री परेड में उमड़े लाखों फैंस, कोहली ने चिन्नास्वामी में उठाई ट्रॉफी, बोले- रजत ने हमारी उम्मीदों.......
Virat Kohli RCB Victory Celebration: आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची तो हजारों प्रशंसक खुशी से झूम उठे। पूरा स्टेडियम 'आरसीबी...आरसीबी' के नारों से गूंज उठा। विराट कोहली मंच पर पहुंचे, लेकिन प्रशंसकों के उत्साह के कारण वे कुछ बोल नहीं पाए। कोहली ने जीत का श्रेय कप्तान रजत पाटीदार को दिया। उन्हें टीम का सच्चा लीडर बताया। इसके बाद कोहली ने ट्रॉफी उठाई और प्रशंसकों का अभिवादन किया।
विराट की आवाज़ फैंस के शोर में दब गई
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जैसे ही विराट कोहली मंच पर आए, हजारों प्रशंसकों ने उनका इस तरह से स्वागत किया कि हर तरफ सिर्फ तालियां और नारे ही सुनाई दे रहे थे। माहौल इतना जोश भरा था कि कोहली अपना भाषण भी शुरू नहीं कर पाए। आखिर में विराट को खुद माइक पर कहना पड़ा कि समारोह को समय पर खत्म करना है। इसलिए सभी प्रशंसक थोड़ी देर के लिए शांत हो जाएं ताकि वह अपनी बात रख सकें।
कोहली ने दिल से जताया फैंस का आभार
विराट कोहली ने प्रशंसकों के साथ अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, "मैं अपने कप्तान द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद कही गई बात से शुरुआत करना चाहूंगा। अब यह 'ई साला कप नामदे' नहीं बल्कि 'ई साला कप नामदू' है। हमने आखिरकार यह कर दिखाया।" कोहली भावुक हो गए और कहा कि यह जीत सिर्फ उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि उन सभी प्रशंसकों के लिए है जो सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। यह सुनकर स्टेडियम एक बार फिर तालियों और नारों से गूंज उठा।
#WATCH | #RoyalChallengersBangalore team with the #IPL2025 trophy at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru pic.twitter.com/I9WQwkEDvf
— ANI (@ANI) June 4, 2025
बोले- रजत ने हमारी उम्मीदों को हकीकत में बदला
आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रजत ने बतौर कप्तान भी टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। विराट ने भरोसा जताया कि पाटीदार आने वाले लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुआई करते रहेंगे और टीम को मजबूती देते रहेंगे।