SwadeshSwadesh

रक्तदान से बच सकती है लोगों की जिंदगी : सीएमओ

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Update: 2018-06-15 11:54 GMT

मथुरा। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी ने रक्तदान करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
गोष्ठी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर ंिसंह ने कहा कि आपके द्वारा किया गया एक यूनिट रक्तदान किसी मरीज व दुघर्टना में शिकार लोगों की जिंदगी बचाने में काम आता है। साथ ही रक्तदान करने वाले के शरीर में नई ऊर्जा का श्रोत होता है। मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई दिक्कत नहीं आती है। इस समय जिला अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहा है।

रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करके रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। तभी इसको मनाने का आयोजन सफल होगा। ब्लड बैंक प्रभारी रितु रंजन ने ब्रजवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें। जिससे रक्त की कमी दूर हो सके। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाली संस्थाओं के योगदान पर सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने गिरधारीलाल, अश्विनी कुमार, डॉ. सतनाम अरोड़ा, डॉ. डी चक्रवर्ती, अनिल शर्मा, रूचि अग्रवाल, अमित भारद्वाज, कासिम, मुकेश अग्रवाल, विवेकानंद शरण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी रितु रंजन, डॉ. बसंत लाल, डॉ. अभिताभ पांडेय, डा. विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।


Similar News