SwadeshSwadesh

एक्सप्रेस-वे पर शव लेकर जा रही एंबुलेंस में लगी आग

ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस सवार लोगों को निकाला बाहर

Update: 2018-07-24 06:02 GMT

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में रविवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक एंबुलेंस में आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह एंबुलेंस नोएडा से आगरा शव लेकर जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 61 के पास पहुंची तभी एंबुलेंस बेकाबू होकर गांव चांदपुर के समीप पुलिया से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस सवारों को बचा लिया। एंबुलेंस में सवार चार लोगों के साथ शव को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस से लपटें निकलती देख नोएडा की ओर से आ रहे वाहन भी कुछ देर के लिए रुक गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।  

Similar News