SwadeshSwadesh

टीवी रोगियों की खोज कार्यक्रम की हुई शुरुआत

जनपद मथुरा में टीवी रोगियों के खोज कार्यक्रम की शुरुआत हुई जनपद 23 सेक्टर में कुल 113 टीम अपने 339 सदस्यों के साथ टीवी रोगियों की खोज हेतु बाहर निकली।

Update: 2018-06-18 09:33 GMT

मथुरा । जनपद मथुरा में टीवी रोगियों के खोज कार्यक्रम की शुरुआत हुई जनपद 23 सेक्टर में कुल 113 टीम अपने 339 सदस्यों के साथ टीवी रोगियों की खोज हेतु बाहर निकली। जिला क्षय रोग अधिकारी मथुरा आलोक कुमार और एमओटीसी डॉ. प्रवीन कुमार भारती और जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी द्वारा छाता के विशंभरा गांव में टीम के साथ निरीक्षण किया। टीम द्वारा कुल 24 घरों की स्क्रीनिंग की गई थी। टीम को हाउस मार्किंग सही तरीके से करने और घर के सदस्यों से क्षय रोग के लक्षणों को समुचित तरीके से पूछने के बारे में निर्देशित किया गया।

फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकलां पर सक्रिय क्षय रोग खोज कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया व पाया गया कि स्क्रीनिंग किए गए व्यक्तियो के सापेक्ष सेंपल कलेक्ट की संख्या कम है। उस हेतु टीम के साथ बैठक कर सुपरवाइजर एमओआईसी और टीम के सदस्यों को उसमे सुधार हेतु निर्देशित किया गया।


Similar News