SwadeshSwadesh

राममंदिर भूमि पूजन के बाद मुख्‍यमंत्री आवास पर आतिशबाजी, पूरे प्रदेश में मन रही दिवाली

Update: 2020-08-05 15:28 GMT

लखनऊ। अयोध्‍या में श्रीराम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के बाद पूरे प्रदेश में उत्‍सव मनाया जा रहा है। बुधवार शाम लखनऊ के 5 कालीदास स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर भी जमकर आतिशबाजी की गई। सीएम ने खुद दीप जलाए और आतिशबाजी की।

मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों से दो दिन दीपावली मनाने की अपील की थी। वैसे राममंदिर भूमिपूजन को लेकर पिछले एक हफ्ते से पूरे प्रदेश में उत्‍सव का माहौल है। लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर कल यानि मंगलवार को भी दीपावली मनाई गई थी। उधर, मुख्‍यमंत्री के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर भी दो दिन से दीपावली मनाई जा रही है। शहर में भी लोगों ने अपने घर दीये जलाकर खुशी का इजहार किया है।

बुधवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में श्रीरामजन्‍मभूमि पर भव्‍य राममंदिर निर्माण के लिए अभिजीत मुहूर्त में भूमिपूजन किया गया। मान्‍यता है कि भगवान श्रीराम का जन्‍म भी इसी मुहूर्त में हुआ था। 

Tags:    

Similar News