उप्र में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानिए कब होगा मतदान

Update: 2024-03-16 13:27 GMT

लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की रिक्त हुईं चार विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव की घोषणा कर दी। इन चार सीटों में लखनऊ पूर्वी, दुद्धी, ददरौली और गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

दददौली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण 13 मई को मतदान होगा। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा। गैसड़ी में 25 मई को और दुद्धी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 01 जून को मतदान होगा। मतगणना 04 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट भाजपा विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी के निधन के कारण रिक्त हुई है। दुद्धी सीट भाजपा विधायक रामदुलार गोंड के दुष्कर्म के एक मामले में 25 वर्ष की सजा के चलते रिक्त हुई है। ददरौली विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन और गैंसड़ी सीट सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है।

Tags:    

Similar News