दावत में अदावत: गोली चलने से युवक की हालत गंभीर, शराब, तमंचा और पुराने रंजिश की खौफनाक पटकथा…
समीर शाही, अयोध्या। बाटी-चोखा की खुशबू के बीच शराब और शत्रुता की बदबू ने ऐसा तांडव मचाया कि एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच झूलता छोड़ दिया। अयोध्या के महाराजगंज थानाक्षेत्र स्थित देवा सूर्यभानपुर के मजरे दुबे का पुरवा में शनिवार रात को एक अपराधी द्वारा अपने पुराने साथी को गोली मार दी गई। पीड़ित विवेक दुबे को चेहरे और गर्दन में दो गोलियां मारी गईं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल होते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूरज दुबे वही है, जो विवेक के साथ पहले जेल में बंद था। शनिवार की रात उसने अपने घर पर बाटी-चोखा की पार्टी रखी थी। विवेक का भाई राहुल वहां खाना खाने पहुंचा, जिस पर नाराज विवेक ने पहुंचकर विरोध जताया और कहा अपराधी के यहां खाने क्यों आए हो? यहीं से विवाद ने रफ्तार पकड़ी और सूरज ने बिना देर किए तमंचा तानकर गोली चला दी।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने पुष्टि की है कि दोनों ओर से शराब पी गई थी। सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका तमंचा भी बरामद हो चुका है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि जेल में हुई पुरानी रंजिश इस वारदात की असली जड़ तो नहीं?
स्वदेश के सवाल
-क्या ये पार्टी थी या साज़िश?
-जेल की दोस्ती बनी खून की दुश्मनी?
-और कितने बाटी-चोखा अब खूनी भोज बनेंगे?