अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने का प्रयास, कश्मीरी मुस्लिम हिरासत में
अयोध्या राम मंदिर परिसर में कश्मीर के 55 वर्षीय व्यक्ति ने नमाज की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट।
अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई। जब एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश की। जैसे ही उसने सीता रसोई के पास कपड़ा बिछाया, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद व्यक्ति नारेबाजी करने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षाबलों ने पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम अबु अहद शेख बताया। उसने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी से राम मंदिर परिसर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पूछताछ की जा रही है कि वह अयोध्या क्यों आया और उसके इरादे क्या थे?
पकड़े गए आरोपियों के बयान की हो रही जांच
जांच एजेंसियां आरोपी के बयानों का सत्यापन करने के लिए राम मंदिर पथ और अयोध्या रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचा और फिर अयोध्या आया। शुरुआत में तीन लोगों को पकड़े जाने की सूचना सामने आई थी, हालांकि अयोध्या के एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हिरासत में केवल एक ही व्यक्ति है।
मंदिर में नमाज पढ़ने का कर रहा था प्रयास
पुलिस के मुताबिक, अबु अहद शेख गेट D1 से मंदिर परिसर में दाखिल हुआ और मुख्य मंदिर से करीब 200 मीटर दूर स्थित सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के प्रयास में बैठ गया। सुरक्षा जांच के दौरान पहचान पत्र अनिवार्य न होने का फायदा उठाकर वह अंदर तक पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों को संदेह होने पर उस पर नजर रखी गई और संदिग्ध गतिविधि देखते ही हिरासत में ले लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। सभी एजेंसियां उसकी पृष्ठभूमि, यात्रा मार्ग और मंशा की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।