रामनगरी में उमड़ेगी श्रद्धा की गंगा, लाखों भक्त करेंगे पंचकोसी परिक्रमा
सीएम के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट, पंचकोसी परिक्रमा के लिए तैयार अयोध्या
भक्ति और श्रद्धा का सागर
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा के सागर में डूबने को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभेद सुरक्षा कवच तैयार किया है। शनिवार भोर से आरंभ होकर रविवार तक चलने वाली यह परिक्रमा अयोध्या की पवित्रता, श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगी।
पंचकोसी परिक्रमा का शुभमुहूर्त
कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी के अवसर पर आरंभ होने वाली पंचकोसी परिक्रमा का शुभमुहूर्त 1 नवंबर की सुबह 4:02 बजे से लेकर रात 2:57 बजे तक रहेगा।
परिक्रमा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
यह परिक्रमा अयोध्या की पवित्र सीमा का प्रतीक मानी जाती है, जो लगभग 15 किलोमीटर की परिधि में फैली है। श्रद्धालु इस यात्रा में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, हनुमान गुफा, राम की पैड़ी और सरयू तट जैसे तीर्थस्थलों का दर्शन करते हुए आस्था का पुण्य अर्जित करेंगे। पंचकोसी परिक्रमा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और जनश्रद्धा का जीवंत प्रतीक है।
भक्तों का उत्साह और सुरक्षा प्रबंध
योगी सरकार की सजगता और भक्तों के उत्साह से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप लेने जा रहा है। 'जय श्रीराम' के गूंजते जयकारे सम्पूर्ण रामनगरी को भक्ति और उल्लास से भर देंगे। हाल ही में सम्पन्न 14 कोसी परिक्रमा में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए थे। उसी सफलता के उत्साह ने पंचकोसी परिक्रमा को लेकर भक्ति का जोश चरम पर पहुँचा दिया है। शहर में पहले से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है और धर्मशालाएं, घाट और गलियां रामनाम से सराबोर हैं।
प्रशासन की तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी और एटीएस टीमें परिक्रमा मार्ग पर तैनात हैं। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से चौकसी बढ़ाई गई है। लाइटिंग, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल कैंप और फायर ब्रिगेड की विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की है। रेलवे और बस अड्डों पर अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने राम की पैड़ी, नया घाट, मानस भवन, आशिफ बाग और बड़ी बुआ क्रॉसिंग सहित कई स्थानों पर तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।