सरकारी वर्दी, प्राइवेट गुंडे: अयोध्या आरटीओ में ठगी का ठेका!
वर्दी का रौब, जुबान का जोर, परिवहन विभाग बना वसूली विभाग!
अयोध्या। अयोध्या के सम्भागीय परिवहन विभाग की कलई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने खोल दी है। वीडियो में एक बोलेरो पर सवार दो लोग खुद को अधिकारी बताकर सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन असली खेल इसके पीछे है, ये लोग न तो अधिकारी हैं, न ही इनके पास कार्रवाई का अधिकार, पर चालान ऐसे काट रहे हैं जैसे खुद विभाग इन्हें ठेका दे चुका हो!
वीडियो में साफ देखा जा सकता है
एक युवक ड्राइवर से सवाल-जवाब कर रहा है, और दूसरा चालान की नकल तैयार कर रहा है। ये दोनों युवक हैं प्रदीप और रोशन, जो परिवहन निरीक्षक रानी सेंगर की एलॉटेड बोलेरो से ये कारनामा कर रहे हैं। सूत्रों का दावा ये कोई पहली बार नहीं है। इस बोलेरो पर अक्सर प्राइवेट गुंडे उतरते हैं और वसूली का काम करते हैं। आरोप है कि पीटीओ रानी सेंगर के इशारे पर इनसे अवैध वसूली कराई जाती है।
सवाल ये भी है कि –
-क्या विभागीय गाड़ियां अब ‘ठगी मिशन’ पर चल रही हैं?
-क्या सरकारी वर्दी में अब दलाल उतर रहे हैं?
विभाग की लीपापोती शुरू
जब मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा तो परावर्तन आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बयान दिया – गाड़ी यात्री कर निरीक्षक रानी सेंगर को एलॉट है। उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा, और आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। स्वदेश कहता है ये मामला सिर्फ एक वीडियो का नहीं, एक सिस्टम की सड़ांध का है। अब जवाब सोशल मीडिया पर नहीं, कार्रवाई की फाइल में चाहिए।