Pakistani Pilot Arrested: राजस्थान में दो पाकिस्तानी पायलट गिरफ्तार, पाक वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी होने का अंदेशा

Update: 2025-05-08 18:08 GMT

Pakistani Pilot Arrested in Rajasthan : राजस्थान। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान दो पाकिस्तानी पायलट को कथित तौर पर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF 17 लड़ाकू विमान में सवार था। इस लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था।

बताया जा रहा है कि एक पायलट जम्मू कश्मीर से और एक पायलट जैसलमेर से पकड़ाया है। फिलहाल पायलट से पूछताछ की जा रही है। भारतीय अधिकारियों ने अभी तक पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वें पाकिस्तानी वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी हो सकते हैं।

पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अब भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत ने लाहौरऔर सियालकोट में हवाई हमला किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइलें और ड्रोन से हमला किया। भारत ने पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया

भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं, इसमें दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान पर हमले के लिए राजस्थान से फाइटर प्लेन उड़े हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मिसाइलें दागी हैं।

जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत भारत ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है। ये कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा के पास की गई उच्च स्तरीय एयर डिफेंस ऑपरेशन का हिस्सा थी।

यह विमान पाकिस्तान की निगरानी और युद्ध नियंत्रण क्षमताओं का एक अहम हिस्सा माना जाता है, जिसे मार गिराकर भारत ने दुश्मन को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। AWACS विमान के गिरने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।


Tags:    

Similar News