Panchkula Road Accident: पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ट्रक से टकराई, 4 युवकों की मौत

Update: 2025-02-23 01:00 GMT

Panchkula Road Accident 

Panchkula Road Accident : हरियाणा। पंचकूला के पिंजौर में स्थित सोलन-शिमला बायपास पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब परमाणु से आ रही एक कार पंचकूला की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंची, वह सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के कारण कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ था और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का रूफ टूट गया, और एक युवक कार से 10 फीट दूर गिरा। वहीं, एक अन्य युवक कार के अंदर ही फंसा रह गया। हादसे की जानकारी राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला नागरिक अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हादसा किस कारण हुआ और इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग इस भयंकर दुर्घटना से हैरान हैं।


Tags:    

Similar News