मैं मनीष कश्यप अब भाजपा में नहीं हूँ: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान

मनीष ने फेसबुक लाइव में आकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद मेरे पर हमला किया गया। अब आगे किसी ना किसी प्लेटफॉर्म की तलाश रहेगी।

Update: 2025-06-08 05:48 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को दूसरा झटका लगा है। प्रवक्ता असित नाथ तिवारी के बाद अब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। PMCH में जूनियर डॉक्टरों की पिटाई के बाद मनीष कश्यप ने ये बड़ा फैसला लिया है। रविवार को फेसबुक लाइव में आकर इस्तीफे का ऐलान किया और कहा कि अब मैं मनीष कश्यप अब भाजपा में नहीं हूँ। मैं बीजेपी में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की क्या मदद करूंगा?

अलग प्लेटफॉर्म का करूंगा इंतजार

मनीष ने फेसबुक लाइव में आकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद मेरे पर हमला किया गया। अब आगे किसी ना किसी प्लेटफॉर्म की तलाश रहेगी। अब ये आप लोगों को तय करना है कि हम नया प्लेटफॉर्म तैयार करें या किसी ब्रांड में मिलकर काम करें।

बिहार चुनाव लड़ेंगे मनीष

मनीष ने कहा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, ये आप लोग बताइएगा। आप ये भी बताइएगा कि मुझे अकेले चुनाव लड़ना है या किसी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए? मैं स्वास्थ्य विभाग के ख़िलाफ आवाज उठाता रहूंगा। मैं पलायन रोकने के लिए लड़ता रहूंगा, आवाज उठाता रहूंगा। 

मैं मर्यादा में रहकर प्रश्न पूछूंगा मोदी जी

मनीष ने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग के ख़िलाफ आवाज उठाऊंगा। बुरा मत मनिएगा। मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हूं। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं, जो मोदी मैं मर्यादा से हटकर आपसे सवाल नहीं पूछूंगा। मेरे लिए आप आप कल भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे। आप तक मैं अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास करूंगा। कभी भी मर्यादा की सीमा नहीं लांघूगा ये मैं वादा करता हूं।

मेरा सब कुछ खत्म हो गया

मैं मर्यादा में रहूंगा ये मैं वादा करूंगा। मैं उन बातों की कभी चर्चा नहीं करूंगा जिससे किसी का निजी नुकसान हो। मैं पार्टी के लिए बहुत काम किया लेकिन बिहार आने के बाद मेरा फर्ज बनता था कि यहां की समस्याओं की आवाज उठाऊं। मेरे पास अब कुछ नहीं है जेल जाने के बाद पैसा सब खत्म हो गया है। नई पार्टी बनाना मेरे लिए आसान नहीं है।

मनोज तिवारी और संजय जायसवाल को लेकर कही ये बात

मनोज तिवारी और संजय जायसवाल को लेकर मनीष ने कई बड़ी बात कही। उन्होंने कहा मनोज भाईया आप मेरे भाईया थे और रहेंगे। मनीष कश्यप को सिस्टम की चक्की में डालकर पीसा गया है। मैं मर्यादा में रहूंगा लेकिन प्रश्न पूछूंगा। मनोज तिवारी भाईया और संजय जायसवाल भाईया आप दोनों का धन्यवाद आप लोगों ने मुझे बड़ा सबक सीखाया है। शायद मनीष कश्यप आप लोगों के बिना राजनीति को नहीं समझ पाता कि कहां कौन सा खंजर प्रयोग करना है? 

Tags:    

Similar News