UP IAS-IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और तीन आईपीएस के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां रातों रात 33 आईएएस और तीन आईपीएस के तबादले हुए हैं। विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है। भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया है। वहीं, संजीव गुप्ता प्रयागराज जोन के नए एडीजी नियुक्त किए गए हैं। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव नियुक्त हुए हैं। अमित गुप्ता प्रमुख सचिव परिवहन यूपी परिवहन निगम के अध्यक्ष बने हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट
सोमवार रात उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। पीएम मोदी के सासंदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा मुख्यमंत्री के नए सचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया है। 16 नए डिप्टी एसपी बनाए गए हैं।