महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन: दतिया, सतना को एयरपोर्ट और इंदौर को मेट्रो सहित कई सौगातें देंगे मोदी…
महिलाओं के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा, देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर डाक टिकट और 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे, महासम्मेलन में प्रदेशभर से दो लाख महिलाओं के सम्मिलित होने की संभावना
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे। वे यहां लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो तथा सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री क्षिप्रा नदी पर 778 करोड़ के घाट निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। वे यहां दोपहर 2 बजे तक रहेंगे।
महासम्मेलन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल रहेंगे। इस महासम्मेलन के आयोजन में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय का भी महत्वपूर्ण समन्वय है। महासम्मेलन में प्रदेशभर से दो लाख महिलाओं के सम्मिलित होने की संभावना है। महिलाएं सिंदूरी साड़ी में रहेंगी।
यह होगा खास
* उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। 27 किमी लंबाई के 778.91 करोड़ की लागत से घाट निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। 83.39 करोड़ की लागत से बैराज, स्टॉप डेम और वेंटेड कॉज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा।
* प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 वीं जयंती पर उनको समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे। सिक्के की ऊपरी तरफ हिन्दी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती लिखा होगा। बाएं और दाएं तरफ 1725-2025 लिखा होगा। दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिह्न के साथ मूल्यवर्ग 300 लिखा होगा अशोक स्तम्भ के दाएं-बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का होगा, जिसका मूल्यवर्ग 300 रुपए है। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा, जिसमें 17.5 ग्राम चांदी है।
* जनजाति, लोक और पारंपरिक कलाओं के क्षेत्र में एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
* लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
* प्रधानमंत्री 483 करोड़ लागत के 1271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की पहली किश्त का अंतरण भी करेंगे।
* कार्यक्रम में मंच संचालन से लेकर भीड़ प्रबंधन की कमान महिलाओं अधिकारी एवं कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गई है।
* मंच पर भी प्रधानमंत्री के साथ महिला मंत्री, सांसद एवं अन्य प्रमुख महिलाएं मौजूद रहेंगी।
दो हवाई अड्डे भी मिलेंगे
प्रधानमंत्री मप्र को दो नवनिर्मित हवाई अड्डों की सौगात भी देंगे। वे भोपाल से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। 60 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.81 किमी लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों की पार्किंग की सुविधा है। फ्लाई बिग एयरलाइन की 19 सीटर फ्लाइट्स हफ्ते में चार दिन संचालित होंगी। इसी तरह 37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया।
1200 मीटर रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे। एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।एयरपोर्ट की कुल 5.5 किमी बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए तैयार की गई है। एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र को उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास के नए अवसर मिलेंगे।