भोपाल में लव जिहाद का अनोखा मामला: मुस्लिम युवती ने नाम बदलकर हिन्दू युवक से जबरन रचाई शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रही दबाव

अशोका गार्डन थाना इलाके की एक मुस्लिम महिला ने खुद को ‘श्रेया सिलावट’ बताकर एक हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, शादी की और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है।

Update: 2025-05-21 03:37 GMT

अब तक आपने लव जिहाद के कई मामले सुने होंगे। लेकिन राजधानी भोपाल से जो मामला सामने आया है वो चौंकाने और सतर्क करने वाला है। यहां अशोका गार्डन थाना इलाके की एक मुस्लिम महिला ने खुद को ‘श्रेया सिलावट’ बताकर एक हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, शादी की और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। युवती ने ख़ुद का फर्जी आधारकार्ड भी बनवा रखा है। जब युवक को पता चला कि जिसे उसने ‘श्रेया’ समझा, वो असल में ‘निलोफर’ है और तो और वो शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है तो उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया

दरअसल, अशोका गार्डन थाने में एक हिंदू युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिसमें उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। फरियादी ने बताया कि मेरी ही कालोनी में रहने वाली श्रेया जिसका असली नाम निलोफर है मुझे ब्लैकमेल कर रही है। जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बना रही है। फरियादी का कहना है कि कई सालों से महिला मुझे परेशान रही है। हमारी दोस्ती 2021 में हुई थी, तब इसने श्रेया नाम बताया था।

जबरन कराई गई शादी

फरियादी युवक ने बताया कि महिला ने जबरन मुझे उठाकर धमकी देकर नीलबड़ के आर्य समाज मंदिर में शादी की, जहां उसने श्रेया के डाक्यूमेंट लगाए हैं। यहां शादी हिंदू रीति -रिवाज से कराई गई। मुझे शादी के बाद कुछ दिन पहले ही पता चला की ये मुस्लिम युवती है। जिसके तीन बच्चे भी हैं।

मुस्लिम रीति - रिवाज से शादी करने का बना रहे दवाब

फरियादी ने आगे बताया कि उसके कुछ लड़को ने मुझे और मेरे भाई को भानपुर पुल के नीचे ले जाकर धमकाया। मेरे भाई और मुझे मारा भी और दोनों के फ़ोन भी ले लिए हैं। श्रेया उर्फ़ नीलोफर के साथी गुंडे युवक पर मुस्लिम धर्म अपनाकर मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी करने का दबाव डालने लगे।

पुलिस ने दी ये जानकारी

अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक ने एक युवती के ऊपर आरोप लगाया कि उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में आवेदन पत्र ले लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। पैरेलली युवती ने भी युवक के विरुद्ध आवेदन पत्र दिया है। उसमें पीड़िता ने अपना पक्ष रखा है। दोनों आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News