राजस्थान: डूंगरपुर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार के ऊपर पलटा ट्रक, 4 की मौत कई घायल
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर पिंडावल हिलावड़ी गांव के पास एक ट्रक जीप पर पलट गया। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत गई है। जबकि 8 लोग घायल हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
पहले कार हुई हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक गांव के बस स्टैंड के पास शादी से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार युवकों को बचाने स्थानीय लोग पहुंचे और एंबुलेंस भी आ गई थी। तभी तेज रफ्तार में एक ट्रक आया और जीप पर पलट गया। एंबुलेंस भी चपेट में आ गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। 4 घंटे तक कार और बाइक ट्रक के नीचे दबे रहे।
बिजली का पोल भी गिरा
इस हादसे में एक बिजली का पोल भी टूटकर गिर गया। जिसकी तार पूरे सड़क में बिछ गई। तार के नीचे भी 3 बाइक के साथ कुछ लोग दब गए। जिन्हें सुबह क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सागवाड़ा (डूंगरपुर) के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया शोक
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, आसपुर डीएसपी हनुवंत सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मामले में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा - डूंगरपुर के पिंडावल हिलावड़ी गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वें परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ॐ शांति!"
ये रही मृतक की पहचान
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक लवजी पाटीदार की दोहिती की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। जिसमें बाड़ीगामा बड़ी गांव निवासी लवजी पाटीदार पुत्र देवेंग पाटीदार, दयालाल पाटीदार (50) पुत्र मनजी पाटीदार, सविता पाटीदार (55) पत्नी अमरजी पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई। वहीं, विशाल (13) पुत्र हरीश पाटीदार, जयेश (15) पुत्र राजू पाटीदार, अमरजी (55) पुत्र धुलजी पाटीदार, बादल (55) पुत्र मोगजी पाटीदार, दयालाल (40) पुत्र रतनजी पाटीदार व तीन अन्य घायल हैं।