Stock Market Update: शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, 24,830 के करीब
Stock Market Updates 21 May 2025: आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में भी मिला जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिका और एशिया के बाजार में तेजी है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 261.54 अंक यानी 0.32 फीसदी तेजी के बाद करीब 81,447.98 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 70.80 अंक यानी 0.29 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,754.70 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बुधवार की सुबह शेयर बाजार की बढ़ोतरी के साथ ओपनिंग हुई। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 473.38 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के बाद करीब 81,659.82 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 143.05 अंक यानी 0.58 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,826.95 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?
सेंसेक्स के कुल 30 शेयर में से 11 शेयर आज गिरावट में चल रहे हैं जबकि 19 शेयर में तेजी है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 42 तेजी है और 8 में गिरावट है। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर में तेजी है।
मंगलवार को बाजार में थी गिरावट
बीते दिन 20 मई मंगलवार को शेयर बाजार में बाजार में गिरावट देखी गई थी। मंगलवार शाम सेंसेक्स 873 अंक गिरने के बाद करीब 81,186 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 262 अंक की गिरावट के बाद 24,684 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 27 में गिरावट और 3 में बढ़त थी। निफ्टी के 8 शेयर गिरावट और 42 में तेजी के बंद हुए थे।