Stock Market Update: साल की सबसे बड़ी तेजी देने के बाद कैसी शेयर बाजार की चाल? पढ़े सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल

Update: 2025-05-13 04:33 GMT

Stock Market Updates 13 May 2025: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमाल का कारोबार किया है। भारत पाकिस्तान के सीजफायर की सहमति के बाद स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उछाल दिखा, नतीजा यह रहा कि बीते दिन साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। अब सबकी निगाहें आज यानी मंगलवार के स्टॉक मार्केट ओपनिंग पर थी। तो आइए बताते हैं आपको बाजार के ताजा हालत...

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, एशियाई बाजार में भी तेजी दिखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स जहां लगभग 9.53 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरने के बाद करीब 82,420.37 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 13 अंक यानी 0.05 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,937.70 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई लेकिन उसके बाद उसमें लाल रंग खूब तेजी से चढ़ा। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 845.55 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के बाद करीब 81,584.35 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 210.20 अंक यानी 0.84 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,714.50 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी? 

सेंसेक्स के कुल 30 शेयर में से 25 शेयर आज गिरावट में चल रहे हैं जबकि 5 शेयर में तेजी है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 12 तेजी है और 37 में गिरावट है। ज़ुमैटो, इंफोसिस समेत 5 शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। वहीं, फार्मा और हेल्थकेयर में 2 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी है। 

सोमवार को बाजार में साल की सबसे बड़ी तेजी

बीते दिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार 12 मई को शेयर बाजार जबरदस्त तेजी दिखी थी। सोमवार शाम सेंसेक्स 29,75 अंक यानी करीब 3.74 फीसदी की तेजी के बाद करीब 82,430 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 917 अंक यानी 3.82 फीसदी की तेजी के बाद 24,925 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 28 में तेजी थी। निफ्टी के 29 शेयर तेजी में बंद हुए थे। इससे पहले 15 अप्रैल को भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। 

Tags:    

Similar News