Stock Market Update: मिडिल ईस्ट के तनाव के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का ताजा हाल
Stock Market Updates 16 June 2025: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार फ्लैट चाल देखने को मिल रही है। सोमवार की सुबह शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी रही, पूरा स्टॉक मार्केट ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहा है। इजरायल और ईरान के बीच जंग अमेरिका में अधिक देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में मिलजुला संकेत देखने को मिल रही है। आज सोमवार को सेंसेक्स जहां लगभग 145.41 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरावट के बाद करीब 81,264.01 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 55.55 अंक यानी 0.22 फीसदी चढ़ने के बाद करीब 24,774.15 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
सोमवार सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 55.23 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के बाद करीब 81,173.83 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 16.05 अंक यानी 0.06 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,734.65 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के सभी शेयरों में गिरावट
आज सोमवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 18 हरे निशान पर और 10 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में दिख रहा है। वहीं, आईटी और एनर्जी वाले शेयर में तेजी है।
बीते दिन बाजार में गिरावट
बीते दिन यानी 13 जून शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार शाम सेंसेक्स 573 अंक गिरावट के बाद करीब 81,118 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 169 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 24,718 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।