Stock Market Update: शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, निफ्टी 25,400 के पार, जानिए सेंसेक्स का हाल
Stock Market Updates 04 July 2025: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को फिर फ्लैट चाल है। आज सुबह शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। वैश्विक बाजार में भी मिलजुला संकेत है। एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार दोनों में फ्लैट कारोबार हो रहा है। आज शुक्रवार को सेंसेक्स जहां लगभग 78.65 अंक यानी 0.09 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,318.12 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 23.35 अंक यानी 0.09 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,428.65 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
शुक्रवार की सुबह बाजार तेजी में खुला लेकिन 10 बजे तक शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स(BSE Sensex) 2.08 अंक यानी 0.008 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,241.55 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 3.10 अंक यानी 0.01 फीसदी तेजी के बाद करीब 25,408.40 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयर में दिख रही है तेजी?
आज शुक्रवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर हैं और 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 22 में तेजी और 27 में गिरावट है। Bajaj Finance, Bharat Electronics, Bharti Airtel, Bajaj Finserv, Wipro निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Trent, Tech Mahindra, Tata Steel, M&M, IndusInd Bank टॉप लूजर रहा। रियल्टी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि ऑटो, मेटल में दबाव देखने को मिल रहा है।
बीते दिन बाजार में थी गिरावट
बीते दिन 03 जुलाई गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार शाम सेंसेक्स 170 अंक गिरने के बाद करीब 83,239 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 48 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 25,405 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 18 में तेजी और 32 में गिरावट थी।