दिल्ली: उत्तर-पूर्वी इलाके में मचा हड़कंप, दयालपुर थाना क्षेत्र में मिला नाबालिग लड़की का शव
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक नाबालिग लड़की का शव मिला। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 9 बजे पूर्वोत्तर दिल्ली के नेहरू विहार में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को शुरुआती मेडिकल जांच के आधार पर यौन उत्पीड़न का संदेह है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून की रात करीब 8 बजकर 41 मिनट पर दयालपुर थाने में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि बेहोशी की हालत में नाबालिग लड़की को उसके पिता जेपीसी अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया उसके चेहरे पर चोट के निशान देखे और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। क्राइम और एफएसएल की टीमें फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं।
पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता… की धारा 103(1), 66, 13(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुराग जुटाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
घर से बर्फ देने निकली थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक 9 साल की मासूम अपने घर से 200 मीटर दूर बने बड़ी मम्मी के घर बर्फ देने गई थी। जब दो घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची घर वापस नहीं आई तो तुरंत ही परिजन खोजने लगे। तभी किसी जानकार ने बताया कि बच्ची इस तरफ गई है। जब बच्ची के पिता पास के ही एक फ्लैट में पहुंचे तो बच्ची सूटकेस में बंद मिली।
सूटकेस में बंद मिला बच्ची का शव
दयालपुर में बने एक इमारत के दूसरी मंजिल में स्थित एक बंद फ्लैट में बच्ची मिली है। सूटकेस में बच्ची को बंद कर दिया गया था, उसके नीचे के कपड़े भी नहीं थे। बच्ची के पिता ने तुंरत ही बच्ची को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस 6 टीम बनाकर जाँच शुरू कर दी है।