Sawan Shivratri 2025: इस साल कब है सावन शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Update: 2025-07-21 02:33 GMT

Sawan Shivratri 2025: सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि को महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन का पूरा महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। ऐसे सावन महीने के मासिक शिवरात्रि का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। सावन शिवरात्रि को श्रावण शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन मास के चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते हैं इस साल कब है सावन शिवरात्रि का महापर्व…

इस साल सावन की शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन का दिन माना जाता है। इस दिन शिव जी का जलाभिषेक करने और पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं सिध्द होती है।

सावन शिवरात्रि 2025 का शुभ मुहूर्त

उदया तिथि के अनुसार 23 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। क्योंकि, हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह के चार बजकर 39 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 24 को जुलाई को दोपहर 02 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी।

सावन शिवरात्रि 2025 का पूजन मुहूर्त

  • निशिता काल का समय- 23 जुलाई को 12:25 AM से लेकर 1:08 AM तक
  • प्रथम पहर पूजन का समय - 23 जुलाई को 7:26 मिनट PM से लेकर 10:06 PM तक
  • दूसरा पहर पूजन का समय - 23 जुलाई को 10:06 मिनट से लेकर २4 जुलाई की 12:46 मिनट AM तक
  • तीसरे पहर के पूजन का समय - 24 जुलाई की 12:46 मिनट AM से लेकर 3:27 मिनट AM तक
  • चौथे पहर के पूजन का समय - 24 जुलाई को 3:27 मिनट AM से लेकर 6:7 मिनट AM तक
  • जलाभिषेक का मुहूर्त - सुबह 4 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 56 मिनट तक और सुबह 8 बजकर 32 मिनट से 10 बजकर 02 मिनट तक

सावन शिवरात्रि की पूजन विधि

सबसे पहले सावन शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नानादि करें। फिर भगवान शिव के मंदिर में जाकर भोलेनाथ की पूजा करें। उनका जलाभिषेक करें, उन्हें दूध, घी, दीप और फल - फूल चढ़ाएं। शिवलिंग पर जाकर बेलपत्र, धूप, दीप और श्रीफल चढ़ाएं। इसके बाद शिव पुराण का पाठ भी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News