राजस्थान: जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, हिरण को बचाने निकले चार लोगों की मौत, जानें पूरा मामला
राजस्थान के जैसलमेर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात एक ट्रक और कैम्पर गाड़ी में भिड़ंत हो गई जिसमें एक वन कर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई। गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई और शव अंदर ही फंसे रह गए। उसके बाद क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले गए। सभी मृतक हिरण को बचाने निकले थे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक वनप्रेमी राधेश्याम विश्नोई को जानकारी मिली थी कि जंगल में हिरन का शिकार किया जा रहा है। जिनके बाद वो अपने साथी श्याम प्रसाद, कंवराज सिंह भाटी और वन रक्षक सुरेंद चौधरी के साथ लाठी एरिया के जंगल में जा रहे थे। तभी गैस एजेंसी के सामने ट्रक से उनके कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और पोकरण हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
वन्य जीव प्रेमी थे राधेश्याम
राधेश्याम बिश्नोई वन्य जीव प्रेमी थे। उन्हें वन्य जीवो को संरक्षित करना और बचाना बेहद अच्छा लगता था। उन्होंने अपने खेत में ही एक रिस्क्यू सेंटर भी बनाया था। लंबे समय से वह इस क्षेत्र पर काम कर रहे थे। बताया गया कि उन्होंने अब तक 1 हजार से ज्यादा हिरणों को शिकार से बचाया है और उनका इलाज भी कराया है। उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। ऐसे में उनकी मौत वन्य जीव प्रेमियों के लिए शोक का कारण बना हुआ है।
परिवार में छाया मातम
घटना स्थल पर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो वहां कि स्थिति देख दंग रह गए। चारों तरफ खून बिखरा था। चारों के घरों में मातम छाया हुआ है। जो लोग दूसरे जीवों के लिए लड़ने निकले थे उनकी जिंदगी बचाने निकले थे वो आज खुद जिंदगी की जंग हार गए।