बिहार: कटिहार में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत, 8 लोगों की मौत 2 घायल

Update: 2025-05-06 00:52 GMT

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसा हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह से कार लौट रही थी। कार जब समेली प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे ये भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतकों का पहचान किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली में किसी चीज की बोरियां लोड थी। 

सुपौल निवासी हैं मृतक 

हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सभी पीड़ित सुपौल निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृतकों में

  • टुनटुन कुमार, 
  • ज्योतिष कुमार, 
  • प्रिंस कुमार, 
  • अजय कुमार, 
  • सिक्कू कुमार और तीन युवक शामिल हैं। 
Tags:    

Similar News