ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा: जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, चार की मौत, कई घायल

Update: 2025-07-23 02:59 GMT

ग्वालियर के शीतला माता हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। मंदिर के गेट के पास ही एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

देर रात हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 1 बजे 1 बजे कांवड़ियों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को रौंदते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कई कांवड़िए दूर जाकर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक ही गाँव के थे कांवड़िए

आपको बता दें घाटीगांव के सिमरिया पंचायत से लोग दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे। सभी लोग भदावना से गंगाजल भरकर वापस लौट रहे थे। इसी गंगाजल से महादेव का सावन शिवरात्रि के दिन अभिषेक किया जाना था। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (दोनों निवासी सिमरिया) और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस जाँच में सामने आया कि कार का टायर अचानक फट गया जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में जा गिरी। कार के एयरबैग खुलने से कार सवार सभी युवकों की जान बच गई। हालांकि अस्पताल में उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

मुख्य पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया कि "हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए JH में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई... मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और उसका टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों से टकरा गई... हमें दुर्घटनास्थल पर गाड़ी मिली। गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है... हमने मालिक की भी पहचान कर ली है..."

Tags:    

Similar News